चम्पारण, 03 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य जवाहर प्रसाद की स्मृति में बेतिया राजडयोढी परिसर में उनके निवास स्थान पर भाकपा पं चम्पारण की ओर से श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम दो मिनट का शोक व्यक्त करते हुए जवाहर प्रसाद के तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया गया उसके बाद भाकपा के राज्य नेता अहमद अली की अध्यक्षता में संकल्प सह श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की गई, श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व एवं समाज के लिए किए गये कार्यो को याद करते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया, जवाहर प्रसाद मात्र 59 बर्ष की अवस्था में ही दुनिया से विदा हो गया जवाहर प्रसाद मूल रूप से नरकटियागंज प्रखण्ड के डी के शिकारपुर के निवासी थे लेकिन विधार्थी जीवन से ही वे जिला के प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता एवं शिक्षक बलिराम प्रसाद के शिष्य रहे तथा उन्होंने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत साठी से किया तथा बेतिया मुख्यालय से जीवन पर्यन्त भाकपा एवं समाज की सेवा करते रहे, जवाहर प्रसाद बेतिया सिविल कोर्ट के अधिवक्ता भी थे, बर्ष 2002 में उन्होंने ब्रदर हेल्थ केयर संस्था की स्थापना कर गरीब मजलूम लोगों की सेवा करते रहे, बेतिया में उजाड़ अभियान जल जमाव एवं अन्य सवालों पर मुखर होकर संघर्ष करते रहे, असामयिक उनका चला जाना एक अपूरणीय क्षति बेतिया के लिए हो गया,
जवाहर प्रसाद समाज में मिल्लत एवं एकता के साथ साथ सदभाव के लिए भी संघर्ष करते रहे
जवाहर प्रसाद को श्रद्धांजलि देने वालों में भाकपा के राज्य नेता रामबाबू कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं कालेज टीचर यूनियन के राष्ट्रीय महा सचिव अरुण कुमार सिंह, विधायक बीरेंद्र गुप्ता, पूर्व आई ए एस गुलरेज होदा, सी पी आई एम नेता शंकर राव, गुलाब मेमोरियल कालेज के प्राचार्य सामून खा, एन सी पी नेता परवेज़ आलम, किसान नेता अशोक मिश्र एवं राधामोहन यादव, एटक नेता लालबाबु राम, खेत मजदूर नेता सुबोध मुखिया, ए आई वाई एफ नेता तारिक अनवर, छात्रा नेत्री लक्की, महिला नेत्री गायत्री, कलावती, भाकपा नेता बब्लू दूबे, हरिशंकर साह, चन्द्रीका प्रसाद, कृष्ण नन्दन सिंह, गंगा वर्मा, योगेन्द्र शर्मा, चंदन राव, माले नेता फरहान रजा, हरेन्द्र दूबे, तारकेश्वर सहनी, लछुमन राम, रामचंद्र सहनी, ध्रुव नाथ तिवारी, ज्वाला कान्त द्विवेदी, साफेसर सफिउल्लाह, संतोष साह, केदार चौधरी एटक नेता रामाश्रय हजरा, निर्मला, बेतिया अंचल सचिव संजय सिंह, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की
संकल्प सह श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने किया
0 टिप्पणियाँ