तीन दिवसीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता बेतिया के महाराजा स्टेडियम में संपन्न।

 


बेतिया, 29 जनवरी। जिला मुख्यालय मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दक्ष विश्व 2022 कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकार पटना के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे और अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम एवं सोहागपुर वातावरण के बीच बेतिया के महाराजा स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस सफल और सुव्यवस्थित आयोजन का श्रेय जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिले के सभी शारीरिक शिक्षक, ऑफिशियल टेक्निकल टीम के सभी सदस्य गण ,पश्चिमी चंपारण के सभी खेल एसोसिएशन के सदस्य गण एवं जिले के विभिन्न दूरदराज प्रखंडों से आए खिलाड़ियों के लगातार प्रयास -अभ्यास ,लगन और खेल के प्रति प्रतिबद्धता को जाता है। दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता को प्रतिस्पर्धात्मक एवं खुशनुमा माहौल में सफल कराने के लिए जिला अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने जिला खेल अधिकारी विजय पंडित की भूरी भूरी प्रशंसा की और आशा जताई कि आगे जितने भी जिला खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी इसी तरह उनका भी कुशल प्रबंधन होगा ताकि खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म को तैयार किया जा सके।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीडीसी  अनिल कुमार, एसडीएम  विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  रजनी कांत परवीन ,डीपीआरओ अनंत कुमार जिला खेल अधिकारी विजय पंडित तथा सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  के द्वारा सभी विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा एकल प्रतिस्पर्धा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः गोल्ड, सिल्वरऔर ब्रोंज मेडल देकर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीडीसी अनिल कुमार, एसडीएम  विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  रजनी कांत परवीन ,डीपीआरओ  अनंत कुमार जिला खेल अधिकारी विजय पंडित तथा सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल के माध्यम से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। खेल तनाव का स्तर कम करता है और पढ़ाई लिखाई को बेहतर बनाता है। खेल के माध्यम से नीरज जीवन में ऊर्जा का संचार होता है  वर्तमान दौर में स्पोर्ट्स में बेहतर अवसर की संभावनाएं हैं।

अंडर-19  बालिका वर्ग खो खो खेल में आरडीएस प्लस टू विद्यालय अमवा मझार के लड़कियों ने बेतिया के लड़कियों को आसान मुकाबले में पराजित कर विजेता बनी ।जबकि बालक खो खो वर्ग में बेतिया के खिलाड़ियों ने चनपटिया को पराजित किया। अंडर-14 बालिका वर्ग कबड्डी खेल में चनपटिया विजेता तथा उपविजेता गाना की टीम रही,  जबकि बालक वर्ग में बगहा-2 विजेता तथा योगापट्टी उपविजेता टीम बनी। अंडर 14 वॉलीबॉल बालक वर्ग में विजेता टीम चनपटिया तथा उपविजेता टीम भितहा रहा,जबकि बालिका वर्ग में मैं ना डरने गीता को पराजित कर विजेता बना। अंडर-19 वॉलीबॉल बालक वर्ग में गौनाहा विजेता तथा मैनाटांड़ अपविजेता रहा। अंडर-19 फुटबॉल बालक वर्ग में नरकटियागंज विजेता तथा आरडीएस प्लस टू विद्यालय अमवा मझार,मझौलिया अपविजेता रहा। अंदर 17  बालक वर्ग में फुटबॉल में बगहा-2 ने नौतन को पराजित किया और बालिका वर्ग में नरकटियागंज गौनाहा को पराजित कर विजेता बनी। अंडर-19 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नसरुद्दीन गद्दी- भितहा और बालिका वर्ग में शाहिदा खातून -मझौलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंडर-19 200 मीटर बालक वर्ग में संदीप कुमार- रामनगर तथा बालिका वर्ग में निशा कुमारी- नरकटियागंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अंडर 19 पंद्रह सौ मीटर बालक वर्ग में अजय कुमार -नरकटियागंज तथा बालिका वर्ग में निशा कुमारी नरकटियागंज प्रथम स्थान प्राप्त किया।              

अंडर-19 800 मीटर बालक वर्ग में अजय कुमार -नरकटियागंज तथा अनु कुमारी -नरकटियागंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 5000 मीटर दौड़ में अजय कुमार नरकटियागंज के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।अंडर-19 बालक वर्ग  100 मीटर दौड़ में गयासुद्दीन आलम -गौनाहा तथा निशा कुमारी- नरकटियागंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।Under 19 कबड्डी बालक वर्ग में बेतिया ने भितहा को हराकर विजेता टीम बनी, जबकि बालिका वर्ग में लौरिया की टीम को वाक ओवर मिल जाने के कारण विजेता टीम रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ