बेतिया के समाहरणालय में समाधान यात्रा के तहत समीक्षा बैठक किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

 




बेतिया, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज

 पश्चिम चंपारण के बगहा संतपुर सोहरिया पंचायत के दरूआबारी  गांव से अपनी समाधान यात्रा का आगाज किया जो पूरे प्रदेश में कई चरणों में चलेगा इस दौरान मुख्यमंत्री ने  थरुहट क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में समेकित फॉरवर्ड विकास अभिकरण अंतर्गत वर्कशेड का शिलान्यास किया उसके बाद सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट का वितरण किया साथ नल जल,जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया वहीं उन्होंने संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव से पारसनगर नगर परिषद,बगहा कटाव स्थल का मुआयना किया उसके बाद अपने लावेलस्कर के साथ बेतिया के लिए प्रस्थान कर गए बेतिया पहुँचने के बाद

    समाधान यात्रा के तहत बेतिया समाहरणालय सभा कक्ष में जीविका दीदियों के साथ बैठक करते माननीय मुख्यमंत्री, बिहार,  नीतीश कुमार ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ