भाजपा के रहते देश की संविधान व लोकतंत्र नही बचेगी, इसे उखाङ फेकें- काॅ. वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता







बेतिया 8 जनवरी। लोकतंत्र बचाओ -देश बचाओ रैली गांधी मैदान पटना व 11 वाॅ. पार्टी महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए भाकपा माले का कैडर  कार्यकर्ता कंवेंशन सुकन्या उत्सव भवन में संपन्न हुई । अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष काॅ. फरहान राजा ने की । 

   कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य व सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भाजपा के रहते देश की संविधान व लोकतंत्र नही बचेगी , देश को नफरत दंगा के आग में झोंक दिया , विभाजनकारी  वातवरण पैदा कर दिया , जबकि देश में चरम महंगाई ,बेरोजगारी से अवाम कराह रही है , इस ज्वलंत सवालों से मूंह मोङकर काॅरपोरेट दोस्तों के हाथों  देशी संपदाओं को बेचने में लगी है । शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलनरत युवाओं को चिन्हित कर रोजगार नही देने के लिए चेताया जा रहा है , वही असहमति की आवाज उठाने वाले बुद्धिजीवियों लेखकों पत्रकारों समेत ताकतों पर युएपीए जैसे काले कानून थोपकर लोकतांत्रिक अधिकार को छीनने में लगे है , देश आज अघोषित आपातकाल का सामना कर रहा है,ऐसे तानाशाही संघ- भाजपा  की सरकार को उखाङ फेंकना होगा , इसके लिए गांव का कोई घर ना छूटे सभी पटना की रैली में चलने के लिए प्रेरित करे।

       उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया आज से अभी से रैली की तमाम बाधाओं को तोङते हुए , आगे बढें सभी तरह के लक्ष्य को कसौटी पर कसकर पुरा करें ।

  माले नेता रविन्द्र कुमार रवि ने  कंवेंशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि  गांव -गांव में पदयात्रा व साइकिल ,मोटर साइकिल अंतिम जनवरी में आयोजित किया जाएगा , सभी प्रखंड मुख्यालय चट्टी बाजारों में फैस्टून टांगना व दीवार लेखन शुरू कर दिया जाएगा । लोकतंत्र बचाओ -देश बचाओ रैली व 11 वाॅ. महाधिवेशन में आम प्रगतिशील बद्धिजीवी समेत लोगों से उदारता पुर्वक आर्थिक सहयोग करने का अपील की गई।

कंवेंशन को भाकपा माले नेता पिंकू, रजदार, गुफरान, शाहिल, रामचन्द्र यादव, प्रकाश माझी, जगांली माझी, नवीहसन, सुनील कुमार, एडवोकेट प्रमोद गुप्ता, राजकिशोर सिंह, अरुण पाठक

समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया , कंवेंशन में बहुत बङी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ