चंपारण के लाल ने दिल्ली में मचाया धमाल।

   


पश्चिम चंपारण, 14 जनवरी l बेतिया स्थित जयप्रकाश नगर आईटीआई कॉलोनी के पद संख्या 2 के रहने वाले एमके सिन्हा के पुत्र प्रियांशु सिन्हा ने दिल्ली स्टेट अंडर 14 के फुटबॉल चैंपियनशिप गोल्ड मेडल लाकर पूरे बेतिया का नाम रोशन कर दिया बताते चलें एमके सिन्हा वर्तमान में नाजगढ दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनको अपनी मातृभूमि से बेहद प्रेम है महीना दो महीना पर बराबर घर आते जाते रहते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से स्नेह बनाए रखते हैं इसी कारण तो वे अपने मित्रों के बीच काफी लोकप्रिय है इतना ही नहीं दिल्ली कायस्थ मंच के एक वरिय पद के साथ प्रधानमंत्री हाउस बोर्डिंग में भी काफी दिन तक अपनी सेवा दी और दिल्ली में इनकी गिनती जानी-मानी हस्तियों में की जाति है इनके पुत्र का इस प्रकार फुटबॉल चैंपियनशिप नाम रोशन करने पर बधाई देने वालों की ताता लग है बधाई देने वालों में निरंकार भास्कर जयप्रकाश नगर विकास समिति का अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र नारायण सिंन्हा सिकटा संत कबीर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर धर्मेश कुमार नीरज कुमार वर्मा प्रभात कुमार श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार वर्मा सांसद प्रतिनिधि अनिल वर्मा शंभू कुशवाहा अनिल कुमार कुशवाहा राकेश कुमार अमित कुमार श्रीवास्तव अविनाश पांडे नीरज कुमार सिंह रूपेश कुमार दिलीप कुमार वरिष्ठ व्यवसाई सह समाजसेवी रोहित शिकारिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया और उन्नत जीवन की कामना की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ