( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )
देश का जवाहर नवोदय विद्यालय/ नवोदय विद्यालय समिति, नई दिल्ली जो कि एक स्वायत्त संस्था है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) Class 6th to 12th तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से संबंध्द पूरी तरह से आवासीय और सह शैक्षणिक स्कूल है।
6th कक्षा में प्रवेश के लिए 29 April, 2023 को एंटरेंस टेस्ट
/प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाएगा।
Online आवेदन शुरू कर दिया गया है। इच्छुक छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन 31 January, 2023 कर सकते हैं।
JNV Online Admission Form For Class 6th 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications) -
JNV Class 6वीं में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार को सरकारी संस्थान से कक्षा III, IV और V का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऑनलाइन Online Admission Form For Class 6.th 2023 के लिए उम्र सीमा (Age Limitation)
Admission Class 6वीं के लिए उम्मीदवारों जन्म 01-05-2011 से पहले नहीं होना चाहिए और न ही 30-04-2013 के बाद (दोनों तिथियां सम्मिलित हो)।
START DATE :- 02/01/2023
LAST DATE :- 31/01/2023
Exam Date :- 29/04/2023
Admit Card Release- Before Exam
ऑनलाइन अप्लाई :-
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/
ऑफिशियल बेवसाइट:-
https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1
0 टिप्पणियाँ