बेतिया जीएमसीएच में डॉक्टर से मारपीट, OPD सहित अन्य इलाज बंद, मरीजों कीहालत खराब अपने घर को लौटे।



                  ( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )

पश्चिम चंपारण, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय बेतिया का बीएमसीएच  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात बच्चा की मृत्यु होने से आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात महिला डाॅक्टर को मारना चाहा । इस घटना से नाराज जीएमसीएच के इंटर्न छात्र छात्राओं आज सुबह ओपीडी को बंद करवा दिया साथ मे मर्जेंसी सेवा भी बंद कर दी है। ओपीडी में चिकित्सा कराने आए सैकड़ों मरीज वापस लौट गए । दोपहर में इंडोर चिकित्सा को भी बंद करवा दिया गया । प्रदर्शनकारियो ने जीएमसीएच के सी ब्लॉक के मुख्य दरवाजे को स्ट्रेचर लगाकर बंद कर दिया ।  उसके बाद अंदर धरना पर बैठ नारेबाजी करने लगे । हॉस्पिटल अधीक्षक ने बताया कि बीती रात बेतिया शहर स्थित बानुछापर की एक महिला को जीएमसीएच के प्रसव वार्ड में लाया गया । महिला ने बच्चे को जन्म दिया , लेकिन जन्म के बाद बच्चा नहीं रो रहा था । वहां तैनात डॉक्टर ने बच्चे के परिजनों को कहा कि वह लोग पीडीया वार्ड में ले जाकर बच्चे को दिखा ले । परिजन बच्चे को लेकर वार्ड में गए तो वहां तैनात डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया । परिजन बच्चे को  लेकर  निकल गए । रास्ते में बच्चे की मौत हो गई । उसके बाद  दस बजे रात में परिजन मृत बच्चे को लेकर पीडिया वार्ड में पहुंचे । वहां तैनात डॉक्टर पर उन लोगों ने हमला बोल दिया । वहा तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉक्टर को बचया   बवाल कर रहे परिजनों को  पुलिस ने हटाया । प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं की मांग है की डॉक्टर पर हमला करने वाले मरीज के परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराई जाए ।
  जनकरी के मुताबिक इस तरह की घटना पहले भी कई बार घट चुका है  जबकि मरीजों के परिजन बता रहे है कि इलाज के अभाव मे इस तरह का घटना उत्पन्न होता है फिल्हाल डॉक्टर अपनी सुरक्षा के लिए डटे है। 
   बेतिया और बेतिया के अस्पताल के पास मेडिकल दलालो का अड्डा बना हुआ है इस पर प्रशासन को धयान देना चाहिये। 

,


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ