खाद बीज के कालाबाजारी पर रोक लगाने और किसानों के गन्ना का मूल्य 500 रुपये क्विंटल घोषित करने की मांग



बेतिया, 21 फरवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चनपटिया अंचल की ओर से 13 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना चनपटिया अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष दिया गया, भाकपा के राज्यव्यापी आहवान पर बिहार में बाढ़ सुखाड से स्थायी समाधान करने की मांग लेकर सभी अंचलों पर धरना दिया जा रहा है धरना को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने केन्द्र सरकार की किसान मजदूर छात्र नौजवानों विरोधी बजट एवं नीति का विरोध करते हुए देश में महंगाई, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए 2024 में देश को भाजपा मुक्त बनाने का आह्वान कियाकिया। 

  किसान नेता राधामोहन यादव ने धरना को संबोधित करते हुए खाद बीज के कालाबाजारी पर रोक लगाने किसानों के गन्ना का मूल्य 500 रुपये क्विंटल घोषित करने की मांग उठाया, वही जिला नेता बब्लू दूबे गरीबों को ऊजाडने से बचाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया, खेतमजदूर नेता सुबोध मुखिया ने खेत मजदूरों के लिए चल रहे कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करने का आह्वान किया, 

 भाकपा नेता योगेन्द्र शर्मा ने धरना के 13 सूत्री मांगों को प्रस्तुत किया तथा धरना को मदन शर्मा, मंजूर आलम, बहादुर महतो, प्रमोद शुक्ल, राजा बाबू, पप्पू साह, अंचल सचिव संतोष साह ने संबोधित किया

सभी वक्ताओं ने अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाने की मांग की नहीं तो अंचल कार्यालय में तालाबंदी का आह्वान किया। धरना की अध्यक्षता कैलाश दास ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ