टीबी मरीजों के लिए जरूरी है नियमित दवा के साथ पौष्टिक भोजन का सेवन




  बेतिया, 17 फरवरी। मझौलिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा में टीबी मरीजों एवं उनके देखभाल करने वालों के लिए हर माह आयोजित होने वाली केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।बैठक में 11 मरीज 8 केयर गिवर,1टीबी  चैंपियन,चिकित्सा पदाधिकारी,एसटीएस आदि उपस्थित रहें।बैठक में  सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी।बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार ने कहा कि अगर आपके  परिवार या आस पड़ोस में कोई भी टीबी के लक्षण वाले मरीज हों तो उन्हें तत्काल सरिसवा या मझौलिया सरकारी अस्पताल में आकर जांच कराने की सलाह दें।डॉ सुमित कुमार द्वारा इस बात पर खास जोर दिया गया कि कोई भी मरीज अंधेरे कमरे में एवं ऐसे कमरे में ना रहें जिसमे सूर्य का प्रकाश ना आता हो एवम जहां गन्दगी हो। दैनिक स्तर पर मरीजों को सूर्य का धूप जाड़े में सेंकने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी गयी।वहीं एसटीएस जितेंद्र कुमार द्वारा मरीजों को उचित एवम पौष्टिक खान पान पर जोर देने की सलाह दी गयी।बैठक केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी के मरीज फोन ए फ्रेंड के तहत निःशुल्क टॉल फ्री नंबर18005324600

 पर कॉल करके दवा सेवन के दौरान होने वाली किसी भी समस्याओं का समाधान कर सकते है।डॉ घनश्याम ने कहा कि  सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।बैठक के  दौरान नए मरीजों को नियमित दवा सेवन में सहयोग के लिए टीबी कैलेंडर भी दिया गया।बैठक में डीईओ निर्भय कुमार उपाध्याय, एएनएम सुनीला कुमारी आदि उपस्थित रहीं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ