बेतिया मे छत्रपति शिवाजी जयंती धूमधाम से संपन्न

  


बेतिया, 19 फरवरी।   नगर के घसियारपट्टी वार्ड नंबर 14 स्थित मधुकुंज भवन में रविवार को कुर्मी क्षत्रिय नवयुवक संघ द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें कई वक्ताओं ने अपने -अपने विचारों को रखा ।इस क्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीएसपी रामदास बौद्ध ने कहा कि शिवाजी सिर्फ एक जाति के नहीं थे बल्कि वे सबके थे। उनकी सेना में 35% मुस्लिम थे। यहां तक कि उनके सेनापति और अंगरक्षक भी मुस्लिम ही थे।उनकी लड़ाई किसी जाति संप्रदाय से नहीं थी। बल्कि राष्ट्रभक्ति की थी। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ने कहा कि हमें शिवाजी के आदर्शों को अपनाना होगा। उनके जीवन को अपने पाठ्य पुस्तकों में शामिल कर अपने बच्चों को पढ़ाने एवं बढ़ाने का काम करना होगा ।उनके विचारों को हम लोग अपने जीवन में धारण करें ।तभी हमारी पीढी जान पाएगी। समाजसेवी जेपी सेनानी नंदलाल ने कहा कि शिवाजी जाति के नहीं थे बल्कि वे सबके थे ।जो लोग उनका विरोध करते थे उनकी भी वह रक्षा करने का काम करते थे। शंकर प्रसाद ने कहा कि हम लोग शिवाजी के आदर्शों का पालन करें। वही अशोक कुमार ने कहा कि शिवाजी ने एक नई दिशा प्रदान करने का काम किया ।जेपी सेनानी ठाकुर प्रसाद त्यागी ने कहा कि हम लोग सरकार से यह मांग करे कि शिवाजी के जीवन को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करें। जबकि ओबीसी -दलित एकता मंच के संयोजक एस.के.राव ने कहा कि हमें शिवाजी की जयंती सिर्फ मनाने से कुछ नहीं होगा बल्कि उनके जीवन को अपने जीवन में उतारना होगा ।उनके आदर्शों को अपनाना होगा तथा उनके अधूरे सपनों को हमें पूरा करना होगा। वही शिक्षक हरे कृष्ण ने कहा कि हम शिवाजी के किए गए कामों को नहीं भूल सकते हैं ।उन्होंने जो राष्ट्र के लिए अपनी भक्ति दिखाई उसे याद कर हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित होना होगा ।मंच संचालन शंभू प्रसाद ने किया ।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद त्यागी ने की ।अन्य वक्ताओं में हरेंद्र राव, भोले पटेल ,संतोष आनंद, सुभाष कुमार ,प्रभु पंडित सहित कई शामिल रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ