बैरिया ब्लॉक मे किसान सभा प्रतिवाद मार्च निकालकर पीएम का पुतला फुंका।



बेतिया, 26 फरवरी।  बिहार राज्य किसान सभा के बैरिया अंचल कमिटी द्वारा बरगछिया में प्रतिवाद मार्च निकाला गया । प्रतिवाद मार्च को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष  प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि सांप्रदायिकता , महंगाई , बेरोजगारी को बढ़ाने वाली केन्द्रीय सरकार के अंतरिम बजट में किसानों और मजदूरों पर हमला बोला गया है । इस बजट में एक तरफ कारपोरेट घरानों को फलने फूलने की पूरी छूट दी गई है । तो दूसरी तरफ किसान को मिलने वाले सभी अनुदानों में भारी कटौती की गई है । खेत मजदूरों को मिलने वाले मनरेगा के आवंटन में 33% की भारी कटौती की गई है ।

           उन्होंने कहा कि एस बी आई  और एल आई सी में जमा आम जनता की कमाई को अदाणी को दे दिया गया। बैंक का 40% पूंजी अदाणी को दे कर 2021 ..22 में दुनिया का दुसरा पूंजीपति बना दिया गया । जब अदाणी का शेयर लुढ़कने लगा तो भारत में आज 21 वें स्थान पर  पहुंच गए हैं । अदाणी जनता के पैसे पर दुनिया का तीसरा पूंजीपति बने थे। उनका शेयर लुढ़कने से आम लोग संकट में हैं। 

           प्रधानमंत्री के चहेते अदाणी  रातों रात दुनिया के शिखर पर कैसे पहुंच गया । यह सबको पता है कि अदाणी को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मात्र भूमिका रही है । इतना ही नहीं वे विदेशों में भी अदाणी को ठीका दिलाने के लिए विदेश भी जाते थे । 

      खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि आज जनता की गाढ़ी कमाई खतरे में है । जिसपर एक शब्द भी प्रधानमंत्री सदन में या बाहर भी नहीं बोले हैं । उनपर कोई भी कारवाई नहीं हो रही है । पहले भी नीरव मोदी , विजय माल्या , ललित मोदी जैसे देश की संपति लूटने वाले मोदी की सरकार में ही विदेशों में ऐश कर रहे हैं । उन्हीं की कतार में अदाणी खड़े हैं । 

              प्रतिवाद मार्च और प्रधानमंत्री पुतला दहन में किसान सभा के बैरिया अंचल कमिटी के मंत्री सुनील कुमार यादव , नौजवान सभा के जिला सचिव संजीव कुमार राव , ईख उत्पादक संघ के जिला अध्यक्ष  संजय कुमार राव , प्रेमचंद शर्मा , अभय कुमार राव , हरिओम यादव ,  काशी साह , अशर्फी पटेल , हरिशंकर यादव , बंशी पटेल , मिश्री यादव ,  आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ