बेतिया, 16 फरवरी। मझौलिया ब्लॉक के माधोपुर में गुरुवार को दस सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा खेत मजदूर यूनियन का अंचल सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सम्मेलन का उद्घाटन जिला प्रभारी सुबोध मुखिया ने किया। सम्मेलन को जिला नेता अशोक मिश्र, भाकपा के अंचल सचिव कृष्ण नंदन सिंह, राजेश्वर ठाकुर आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में खेत मजदूरों के लिए केन्द्रीय कानून बनाने, चार श्रम संहिता के प्रस्ताव को वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी छह सौ रुपए करने,साठ साल से अधिक मजदूरों के लिए दस हजार मासिक पेंशन देने सहित दस सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्ष करने का ऐलान किया गया। सम्मेलन में अगले सत्र के लिए कमिटी का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष टूने आलम,उपाध्यक्ष संगीता देवी,सचिव वीरन यादव, सहायक सचिव मंगल राम तथा कोषाध्यक्ष हरिशंकर बैठा बनाये गये।
0 टिप्पणियाँ