बेतिया, 11 फरवरी। जिला के मझवलिया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरिया के छात्रों ने उच्च विद्यालय में पठन-पाठन नहीं होने, शिक्षक द्वारा गाली गलौज करने , शिक्षकों की लेटलतीफी तथा मनमाना शुल्क वसूलने को लेकर मझौलिया परसा सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया ।इस दौरान विद्यालय में पठन-पाठन एवं आवागमन घंटो बाधित रहा। सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि एक बाली राम सरपंच पति पूरण दास सहित थाना अध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ विद्यालय में पहुंच आक्रोशित छात्रों को शांत कराया। छात्रों का आरोप है कि उच्च विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण पठन पाठन नहीं होता है। तथा शिक्षक पढ़ाने में दिलचस्पी नहीं रखते। शिक्षकों का विद्यालय में लेटलतीफी आना आम बात है। पूछने पर शिक्षक गाली गलौज पर उतर आते हैं। छात्रों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार साह पर मनमाना शुल्क वसूलने तथा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं छात्रों का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा सरकार प्रदत परिभ्रमण राशि को लौटा देने की धमकी दी जाती है। आक्रोशित छात्रों को शांत कराते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बच्चों को शांत कराते हुए कहा कि देश का भविष्य आप लोगों पर टिका हुआ है। छात्रों को अनुशासन कर्तव्य पालन और पठन-पाठन पर ध्यान देने की जरूरत है। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है।
0 टिप्पणियाँ