बेतिया,11 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बैरिया की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर भीतहां तथा लौकरिया में पदयात्रा निकाल कर लोगों को 27 से 29 मार्च तक चलने वाले सत्याग्रह अभियान में भाग लेने का नेवता दिया गया, पदयात्रा का नेतृत्व जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति बब्लू दूबे, चन्द्रिका साह, हरिशंकर साह, बीरेंद्र राव, केदार चौधरी, गुलाब प्रसाद अच्छे लाल चौधरी, आदि ने किया, जिला मंत्री के नेतृत्व में भितहा गाँव में पार्टी महान योद्धा दिवंगत कामरेड यमुना कान्त द्विवेदी के स्मारक पर फूल माला अर्पित कर पदयात्रा शुरू किया गया, जिला सचिव ने बताया कि भाजपा हटाओ देश बचाओ, नया भारत बनाओ नारे के साथ पदयात्रा किया जा रहा है, आज देश भाजपा के नेतृत्व में गंभीर संकट से गुजर रहा है बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार सुरडसा की तरह मुहं बाये जा रही है, शिक्षा चिकित्सा, कृषि को बर्बाद किया जा रहा है सरकार को आम जनता के बजाय अडानी और अंबानी को बचाने में लगी है, बैकों को लूटा जा रहा है संवैधानिक मूल्यों को समाप्त किया जा रहा है, इन सभी सवालों को लेकर भाकपा 10 मार्च से 20 मार्च तक पदयात्रा अभियान चला कर गांव गांव में जनता से संपर्क स्थापित कर 27 28 मार्च को प्रखण्ड मुख्यालय पर तथा 29 मार्च को जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए नेवता बांट रही है सभी प्रखण्डों में गांव गांव पदयात्रा करने के लिए सभी साथियों को लगा दिया गया है, पं चम्पारण के 50 हजार परिवारों में पैदल यात्रा के माध्यम से पार्टी का संदेश पहुचाने का लक्ष्य तय किया गया है
0 टिप्पणियाँ