तरंग स्पोर्ट्स मीट में पश्चिमी चंपारण का दबदबा।

 



बेतिया, 17 मार्च। बिहार के प्रमंडल स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मीट में पश्चिमी चंपारण का दबदबा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग तथा तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रमंडल स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मीट 17 मार्च को खुदीराम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर में फुटबॉल बालक- बालिका तथा लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में कबड्डी, खो खो, एथलेटिक्स खेल विधा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का  उद्घाटन आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के द्वारा किया गया ।मंचासीन अतिथियों में डीपीआरओ मुजफ्फरपुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर तथा खेल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर आदि पदाधिकारी मंचासीन थे ।उक्त प्रतियोगिता  में तिरहुत प्रमंडल से यथा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर ,वैशाली सभी जिला की सहभागिता  रही। प्रतियोगिता स्थल खुदीराम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर से पश्चिमी चंपारण फुटबॉल बालिका टीम के टीम प्रबंधक दिव्या कुमारी ने दूरभाष पर बताया बालिका फुटबॉल का पहला मैच पश्चिमी चम्पारण  बनाम सीतामढ़ी के बीच खेला गया ।टास सीतामढ़ी ने जीत कर साइड लेने का निर्णय लिया। मध्यांतर के पूर्व पहला गोल निभा कुमारी ने पांच मिनट के अंतराल पर दो गोल करके अपनी टीम की बढ़त बना दी ।उसके बाद खुशी कुमारी ने अपना कला कौशल के प्रदर्शन के आधार पर एक गोल व मध्यांतर के एक मिनट पूर्व पुनः एक गोल करके   बढ़त बना ली । मध्यांतर के बाद आजरा एक गोल, रूपा कुमारी एक  गोल अंततोगत्वा निभा कुमारी अंतिम क्षण में दो गोल करके टीम को फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल मैच पश्चिम चंपारण बनाम  मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबर रही।अतिरिक्त समय में भी  निर्णय  नहीं हो सका। अंततोगत्वा पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया जिसमें पश्चिमी चंपारण 4-5 स्कोर के आधार पर उपविजेता रही। बालक वर्ग  के टीम प्रबंधक फखरुद्दीन ने बताया कि पहला मैच पश्चिम चंपारण बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। टॉस मुजफ्फरपुर ने जीत कर किक आफ से खेल शुरू किया। मध्यांतर के पूर्व शुभम ने दो गोल, राहुल ने एक गोल, आनंद ने दो गोल तथा मध्यांतर के बाद प्रशांत ने दो गोल इस प्रकार छः गोल करके फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मैच पश्चिम चंपारण बनाम शिवहर के बीच खेला गया जिसमें आनंद कुमार ने चार गोल, शुभम एक तथा मुकेश ने एक गोल कर विजेता होने का खिताब अपने नाम कर लिया। समाचार लिखे जाने तक एथलेटिक्स की प्रतियोगिता  जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ