कश्मीर के पुलवामा मे बस पलटने से पश्चिम चंपारण का एक यात्री की मौत, जिला प्रशासन ने लाश मंगाने की पूरी तैयारी की।

 

बेतिया, 19 मार्च।  जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में बिहार के चार लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में पश्चिम चंपारण जिले के एक व्यक्ति  नसरुद्दीन अंसारी की भी मृत्यु हो गई है।
सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शरीर को लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। एम्बुलेंस के साथ मजिस्ट्रेट को लगाया गया है ताकि उनकी देखरेख में मृतक के शरीर को लाया जा सके। मृतक के शरीर को लाने के लिए उनके आश्रित भी एम्बुलेंस के साथ भेजे गए हैं।

जिला के डीएम कुंदन कुमार द्वारा इस दुर्घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की गई है। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई है।
उन्होंने जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे स्वयं अनुश्रवण करते हुए मृतक के घर तक शव पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही एम्बुलेंस के साथ गए उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे भी सुनिश्चित करेंगे।

जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी सुजीत बरनवाल द्वारा आज बताया गया कि मजिस्ट्रेट सहित परिजनों को एम्बुलेंस के साथ बागडोगरा भेजा गया है। बागडोगरा में ही मृतक के शरीर को लाया गया है। यही से मृतक के शरीर को बेतिया जिले में लाया जाएगा।

आगे बताया कि सरकार द्वारा मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तहत सहायता राशि प्रदान करने की बात कही गयी है, जिस हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ