जादूगर सिकंदर जादू की खूबसूरत रंगीनियाँ के साथ अब बेतिया शहर से जाने की तैयारी मे

 


बेतिया, 30 मार्च। बेतिया शहर मे बिगत सप्ताह से जनता सिनेमा मे अपनी  हैरतअंगेज जादूगरी से धूम मचा रहे सुपर स्टार जादूगर सिकंदर और उनकी मनमोहक जादुई रंगीनियाँ अब शहर से विदा लेने जा रही है और 2 अप्रैल को आखिरी  शो होंगा l

जादूगर सिकंदर के आते ही शहर जादूमय हो गया. जिधर देखो उधर जादू, जादूगर और डायनासोर की चर्चा होने लगी और शो देखने के लिए भारी भीड़ जुटने लगी जिसमें महिला दर्शकों की संख्या भी अच्छी खासी होती है. एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज और मनमोहक जादू दिखा कर वो सोशल मीडिया मे भी खूब छाए. जादूगर सिकंदर के संग ली सेल्फी और शो की तस्वीरे लोगों ने खूब शेयर की. आज शो के दौरान जादूगर सिकंदर ने  शहर के कला प्रेमी लोगों, पुलिस, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं और मीडिया से मिले अपार स्नेह सहयोग और प्रोत्साहन के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हुए जादूगर सिकंदर ने कहा कि वो दिल से सभी का धन्यवाद देते हैं और मीठी मीठी यादे लेकर वो   बेतिया से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे l उन्होंने कहा कि अगले साल फिर से वो अपना शो  और नए नए करिश्मे लेकर बेतिया आयेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ