पश्चिमी चंपारण,07 मार्च। आवास योजना के लाभुक से अवैध राशि की वसूली को लेकर मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा के ग्रामीण आवास सहायक आशुतोष कुमार गुप्ता को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों जिला प्रशासन को वायरल वीडियो के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि परसा ग्राम पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक द्वारा आवास योजना के लाभुक से अवैध राशि की वसूली की गयी है।
इसे गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण को निर्देश दिया गया कि उक्त मामले की 03 दिनों के अंदर जांच करायी जाय तथा दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी के पहल के आलोक में उप विकास आयुक्त द्वारा जांच करायी गयी साथ ही ग्रामीण आवास सहायक को शोकॉज किया गया। जांचोपरांत ग्रामीण आवास सहायक दोषी पाये गए हैं।
उक्त मामला में उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण अनिल कुमार द्वारा मझौलिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज परसा के ग्रामीण आवास सहायक का अनुबंध रद्द करते हुए तत्काल प्रभाव से अनुबंध आधारित सेवा समाप्त कर दी गयी है।
0 टिप्पणियाँ