बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई

 




 पश्चिम चंपारण,14 अप्रैल। महगठबँधन के बैनर तले बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर भाकपा जिला कार्यालय से महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने जूलूस निकाल कर समाहरणालय गेट पहुंचे जहाँ अम्बेडकर की मूर्ति पर घटक दलों के नेताओं ने माल्यार्पण किया, घटक दलों के नेताओं ने संबिधान निर्माता भीमराव अंबेडकर अमर रहे, देश बचाओ, संबिधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, नफरत मुक्त भारत के निर्माण के लिए आगे बढो, अम्बेडकर भगत सिंह के देश में अंबानी अडानी का राज्य नहीं चलेगा का नारा बुलंद करते हुए जूलूस बेतिया के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय गेट पहुचा, कार्यक्रम में कांग्रेस के शेख कामरान, विनय शाही, कलाम जौहरी, उमेश पटेल, भाकपा के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, बब्लू दूबे, कृष्ण नन्दन सिंह, ध्रुव नाथ तिवारी, सुबोध मुखिया, संजय सिंह, कैलाश प्रसाद, गायत्री देवी, योगेन्द्र शर्मा, राजा बाबू, तारिक, सैफुल्लाह, तारकेश्वर सहनी, राजेन्द्र साह, अच्छे लाल, माकपा के चांदसी यादव, शंकर राव, मनोज कुशवाह, भाकपा माले के सुनील राव, सुरेन्द्र चौधरी, सुनील यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, 

      सभी नेताओं ने अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ