किसान सभा का 88 वा स्थापना दिवस बैरिया में मनाया गया।

 


   बेतिया,11 अप्रैल। अखिल भारतीय किसान सभा के 88 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड में  झंडोत्तोलन किया गया । झंडा फहराते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा लगातार किसानों , खेत मजदूरों के सवालों को लेकर देशभर में संघर्ष कर रहा है । संयुक्त किसान मोर्चा का राष्ट्रव्यापी आंदोलन जो ऐतिहासिक आंदोलन था । उसमें किसान सभा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । किसान सभा ने किसानों की सवालों को लेकर बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी है । हैदराबाद के निजाम के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष किसान सभा ने छेड़ा था । महाराष्ट्र के वर्ली आदिवासी विद्रोह किसान सभा की अग्रणी नेत्री कामरेड गोदावरी पारुलेकर ने किया था । अभी नासिक से मुंबई तक 200 किलोमीटर का लॉन्ग मार्च  किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अशोक ढवले के  नेतृत्व में निकाला गया । जो 1 सप्ताह तक चल कर मुंबई पहुंचा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री और एक दर्जन मंत्रियों के साथ हमारे किसान सभा के 15 प्रतिनिधि वार्ता में शामिल होकर प्याज और कपास के किसानों को 350 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान दिलाया । आज हमें इस लड़ाई को हर किसानों का लड़ाई और हर किसानों का संगठन किसान सभा को बनाने का संकल्प लेना है और किसानों के आंदोलन को मजबूत करके देश की फांसीवादी मोदी सरकार को परास्त करना है ।

           झंडोत्तोलन के अवसर पर म. हनीफ , अवधविहारी प्रसाद , अंचल सचिव सुनील यादव , काशी साह , संजय राव , हरिशंकर यादव , हरिओम यादव, बिपिन कुमार राव आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ