भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा परशुराम के जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न।

 



बेतिया,23 अप्रैल। बेतिया डी पंचायत में धुरवाँ मठ के प्रांगण में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल बैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीय तिथि पर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाया जाता है आगे आपको बता दें कि भगवान राम से परशुराम का नाम कैसे पड़ा? भगवान परशुराम के माता-पिता बचपन में ही उनका नाम राम रखा था लेकिन वह भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे उनके भक्ति को देखकर भगवान शिव ने उनको कई सारे शस्त्र दिए जिसमें एक फरसा भी था। फरसा को परशु भी कहते हैं इसी कारण से उनका नाम राम से परशुराम पड़ा। वही इस 

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए जिला प्रवक्ता नवीन राय ने कहा कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर केंद्र व राज्य सरकार अवकाश घोषित करें। यही सरकार से मेरी मांग है। भगवान परशुराम हमलोगों के अराध्य है। हमलोगों को इनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विनय शाही,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक  प्रकाश राय गणमान्य लोगों मे भारत भूषण दूबे, जगमोहन राय,संजय राय उर्फ अमरेन्द्र राय,लोकेश शाही,सुधाकर उपाध्याय, कन्हैया पाण्डेय,विपिन पाण्डेय,सतेन्द्र पाण्डेय,विपिन राय,बाबु साहेब ओझा,राजेश तिवारी,राकेश बिहारी इत्यादी उपस्थित थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा ने की। संचालन जिलाध्यक्ष शाही राय,स्वागत नवीन राय,अंगवस्त्र के सम्मानित करने मे कोषाध्यक्ष विनय ठाकुर व प्रदेश सचिव संजय ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय राय उर्फ अमरेंद्र राय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ