आज देश गंभीर संकट से गुजर रहा है - सचिव



 बेतिया, 05 अप्रैल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लौरिया अंचल परिषद की ओर से महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ, किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, अडानी प्रकरण का जे पी सी से जांच कराने, विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बर्खास्तगी आदेश वापस लेने, साम्प्रदायिक संगठनों को प्रतिबंधित करने, आदि मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भाकपा पार्टी कार्यालय से निकल कर लौरिया के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए ब्लॉक चौक पहुचे जहाँ प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर प्रतिरोध किया गया, 

    भाकपा जिला सचिव ने कहा कि आज देश गंभीर संकट से गुजर रहा है, अंबानी और अडानी को बचाने के लिए देश के सारे नियमों कानूनों एवं संबिधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, आज सरकार से सवाल पूछना देश द्रोह बन गया है, बढती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर कोई सवाल न उठाये इसके लिए तमाम जनतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहें हैं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करना इसका सबसे बड़ा साबूत है, भाकपा पूरे देश में मोदी सरकार के इस हिटलर शाही का विरोध कर रही है, और आगे भी करती रहेगी, आगे उन्होंने बताया कि किसान अपना गन्ना लौरिया चीनी मिल को दे दिए है मिल बंद भी हो गया लेकिन अभी तक किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है, भाकपा बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग करती है, 

    अंचल सचिव गिरजा शंकर ठाकुर ने प्रखण्ड अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की, 

     पार्टी के जिला नेता गंगा वर्मा ने कहा कि बिहार में सत्ता से बाहर होने के बाद बी जे पी बौखला गई है और दंगा का सहारा ले रही है, सासाराम, बिहार शरीफ के दंगे इसी के नमूना है, गंगा वर्मा ने सभी साम्प्रदायिक संगठनों पर रोक लगाने की मांग की

    मौके पर अंचल नेता शंभु नाथ पाण्डेय, सुनील कुमार, शाबीर,नन्द सिंह, राजेन्द्र मिश्र, मदन पाण्डेय, बृजेश यादव, शिवकुमार पासवान, क्रांति देवी, पन्नालाल सोनी, मृत्युंजय पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे

     भाकपा नेताओं ने बताया कि 14 अप्रैल से 15 मई तक जन जागरण अभियान चला कर सरकार के नकामियो को जनता के बीच रखा जायेगा तथा किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला एवं छोटे मझोले व्यवसायी विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ