बेतिया मे बिहार राबता कमेटी के बैनर तले फीडिंग प्रोग्राम के अंतर्गत रमजान किट का हुआ वितरण।

 


बेतिया,06 अप्रैल। जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नया टोला वार्ड नंबर 14 में अनवार मंजिल में बिहार राबता कमेटी के बैनर तले फीडींग प्रोग्राम 2023 के अंतर्गत गरीब,लाचार,वृद्ध,जरूरतमंद विकलांग,बेवा के बीच 25 व्यक्तियों के बीच(महिला,पुरुष) रमजान किट का वितरण किया गया,इस किट में आटा,तेल,दाल ,चना,खजूर,चीनी,छोआड़ा एवं अन्य खाद्य सामग्री थी,इसके अलावा लगभग 100 व्यक्तियों के बीच मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भी रमजान सामग्री बांटा गया।

बिहार राबता कमेटी के द्वारा रमजान किट वितरण में जिन लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया,उनमें,लाडली खातून,जोहरा खातून,जमीला खातून,फिरोज आलम,आलमगीर मियां,अकबर मियां,सजरून निशा,शब्बीर, हसीना खातून इत्यादि रहे।

इस वितरण समारोह के अवसर पर राबता कमेटी के डॉक्टर अमानुल हक , सैयद शहाबुद्दीन अहमद, आलमगीर हुसैन,सुरैया सहाब के अलावा मधुसूदन प्रसाद गुप्ता,बिट्टू कुमार,अक्षय राज,जैद अमान इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता,गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही। रमजान किट से लाभान्वित होने वालों ने रमजान किट पाकर उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी,साथ ही राबता कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ