बेतिया, 02.अप्रेल l "मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट" बेतिया, पश्चिम चम्पारण ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, सुरक्षा से संबंधित कुछ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और समूहों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने का आयोजन बागीचा रेस्टोरेंट बरवत, बेतिया के सभागार में किया गया। साथ ही कार्यक्रम में "पर्यावरणीय संतुलन और उसके विकल्प" विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजकर्मी जेपी सेनानी भाई नंदलाल "आधार" ने की और मंच का संचालन आलमगीर हुसैन, संयुक्त सचिव, राष्ट्र सेवा दल, बिहार ने किया। बतौर मुख्य वक्ता श्री ए. के. मिश्रा, वरीय पत्रकार शामिल रहे।कार्यक्रम की शुरुआत विषय प्रवेश कराते हुए डा0 अमानुल हक, अध्यक्ष मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, बेतिया ने कहा कि ट्रस्ट अपने गठन के प्रारंभिक काल से ही पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, शिक्षा, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक कामों में उत्कृष्ट और साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों, समूहों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से हर वर्ष इस तरह के सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है जिसमें आप सबों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और विश्वास है कि भविष्य में भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार "बौद्ध", विशाल टाइल्स एण्ड मार्बल इंडस्ट्रीज, औद्योगिक क्षेत्र बेतिया, को भवन निर्माण में लकड़ी के विकल्प के रूप में आर. सी. सी. जंगला, चौखट एवं एफ. आर. पी. दरवाजे की खोज और इसके प्रचार प्रसार तथा समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए अंगवस्त्र ओढ़ाकर और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह डा. एजाज अहमद, सचिव, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन सह अधिवक्ता, सिविल कोर्ट, बेतिया को भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही निरोजा ग्रीन फाउंडेशन के निदेशक डा नीरज कुमार गुप्ता को भी पर्यावरण के क्षेत्र में मे उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये भी ट्रस्ट की तरफ से अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस क्षेत्र में सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न महानुभावों को भी अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और जेपी सेनानी भाई नन्दलाल, आधार, बेतिया, कुमारी अनुष्का, संत जोसेफ स्कूल, बेतिया, श्री संजय कुमार, ग्राम प्रगति, बेतिया, बिन्दा देवी, नारी जीर्णोद्धार, बेतिया वगैरह को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण का भी पुनीत कार्य किया। सभी वक्ताओं ने सामुहिक रुप से विश्व में बढ़ते पर्यावरणीय संकट पर गंभीर चिंता जताई और इसके निवारण के लिए प्राकृतिक संसाधनों के फिजूल दोहन पर अविलंब रोक लगाने पर जोर दिया। मौके पर सर्वश्री निर्देशक शाहीन सबा, अक्षय कुमार, रिपु मिश्रा, अशोक सम्राट, पंकज कुमार वगैरह मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ