NO.1 सक्सेस प्वाइंट मे बच्चों का हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

 



बेतिया,  02 अप्रैल।  NO.1 सक्सेस प्वाइंट कोचिंग इमली चौक से पूरब दुर्गाबाग रोड़ बेतिया मे 2023 मे मैट्रिक की परीक्षा में पास होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस कोचिंग मे इस वर्ष 40 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमे सत प्रतिशत रिजल्ट रहा l 40 में 38 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए l जिसमे अनिकेत कुमार ने 455 अंक लाकर संस्थान का नाम ऊपर किया l 25 छात्रों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए l इस मौके पर संस्थान के संचालक हेमंत सर ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा इस मौके पर उपस्थित उज्वल सर, अशोक सर,M.K दुबे सर आदि शिक्षकों ने बच्चो को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ