बेतिया मे फोन ए फ्रेंड के तहत एक मिस्ड कॉल पर टीबी मरीजों की समस्याओं का हो रहा समाधान

 



 

बेतिया,18 मई।  टीबी मरीजों को नियमित दवा सेवन के लिए टीबी स्टार्टर किट बहुत जरूरी है जिससे कि मरीज एक भी खुराक को लेना न भूलें।यह बातें केएचपीटी के राज्य मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा  ने कही।वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के नए मरीजों को टीबी कैलेंडर दे रहे थे।इस दौरान केएचपीटी के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि टीबी की दवा का लगातार सेवन चिकित्सीय देखरेख में करना चाहिए एक भी खुराक नही छोड़नी चाहिए।वही  एलटी अभय कुमार चौबे ने बताया कि टीबी मरीज को पौष्टिक भोजन करना चाहिए।मौके पर उपस्थित केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि इस टीबी स्टार्टर किट में एक  कैलेंडर भी है जिससे मरीज को दवा सेवन के दौरान बरतने वाली सावधानी  और खानपान के बारे में भी जानकारी दी गयी है।यह मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए एक गाइड है।वही इस दौरान टीबी के बारे में कोई भी जानकारी लेने के लिये फ़ोन ए फ्रेंड के तहत निशुल्क नंबर 1800 532 4600
दिया गया जिस पर मिस्ड कॉल करके टीबी संबंधित कोई भी समस्या की पूछताछ की जा सकती है।मौके पर एलटी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ