अगलगी से बचाव के उपाय विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

 




बेतिया,19 मई।  जिला रेड क्रॉस, बेतिया द्वारा शुक्रवार को लैब ऑफ एजुकेशन कोचिंग, सेनुअरिया, मझौलिया में 'अगलगी से बचाव के उपाय' विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि अभी के सीजन में अगलगी की घटनाएं खूब होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अधिक हो रही हैं। ऐसे में जरुरत है अगलगी से बचाव संबंधी जानकारी की, जागरुकता की। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी आमजन हेतु एडवाइजरी जारी कर रखी है। हमें इसका अनुपालन करना चाहिए। वहीं डॉ. कुमार ने बच्चों को लू से बचने के उपाय और गर्मी के मौसम में सचेत रहने की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। कोचिंग के निदेशक नीतीश कुमार पटेल ने रेड क्रॉस टीम का अंगवस्त्र, कलम से स्वागत व सम्मान किया एवं इस अवसर के लिए साधुवाद दिया। प्रतियोगिता में महिमा कुमारी पटेल ने प्रथम, गोलू कुमार ने द्वितीय एवं निभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें डॉ. कुमार, नीतीश कुमार पटेल, रेड क्रॉस के ट्रेनर इमरान कुरैशी ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। पुष्पा कुमारी, पायल कुमारी, चाॅंदनी, निभा, गुड़िया, गुड्डी, काजल, नीपु, दीपेश कुमार, पवन, गोलू, राजीव, सन्नी, साजन, अवनीश, प्रकाश, व्यास, अखिलेश आदि ने पेंटिंग के माध्यम से अपने विचार और भावनाएं व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ