बेतिया,03 मईl कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड तथा जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष प्रतियोगिता संभवतः जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। खिलाडी खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा तभी मनवा पाएंगे जब उन्हें सही मार्गदर्शन और खेल के मैदान में उपकरण मिलेंगे। इसके लिए सभी कोटि के शारीरिक शिक्षकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह बातें जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने दिन बुधवार को राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय रमपुरवा मैनाटांड़ में सेमिनार के दौरान कही। इस सेमिनार में प्रखंड मैनाटांड़ एवं सिकटा में पदस्थापित सभी कोटि के यथा मध्य, उच्चतर माध्यमिक, परियोजना बालिका, राजकीय अंबेडकर आवासीय ,निजी विद्यालयों (सीबीएसई, आई०सी० एस ०ई०) से मान्यता प्राप्त ) शारीरिक शिक्षक /शिक्षिकाओं/ शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशको ने भाग लिया। इस एक दिवसीय गैर आवासीय सेमिनार में वित्तीय वर्ष 2023 24 की तैयारी हेतु खेल के सैद्धांतिक तथा खेल मैदान में खेल का प्रैक्टिकल करके बताया गया। इस दौरान हैंडबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, योगा , वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल आदि मुख्य खेलों के सैद्धांतिक पक्ष को एक-एक करके विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में जिला खेल पदाधिकारी एवं संदीप कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक राजकीय बुनियादी विद्यालय चौबे टोला तथा श्रीमती ममता शिखा प्रभारी शारीरिक शिक्षिका विभिन्न खेलों की जानकारी दी। इस मौके प्रभारी प्रधानाध्यापक ,दोनों प्रखंड के शारीरिक शिक्षा शिक्षक मंजूर आलम ,आलोक रंजन, शिवाजी प्रसाद, अखिलेश्वर चौधरी, रघुनाथ सिंह, श्याम कुमार, अजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार चौधरी, शेषनाग दुबे, संजय कुमार श्रीवास्तव, सतीश कुमार आदि शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक उपस्थित थे। बताते चलें कि दोनों प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों उपस्थिति पचास प्रतिशत से भी कम थी। इस सेमिनार में अनुपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों से उच्चाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ