थारू जनजाति के 74 बालक/बालिका खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन ।

 


बेतिया, 09 जून।  उड़ीसा (भुवनेश्वर) में 9 जून से 12 जून तक KIIT और KISS यूनिवर्सिटी कैम्पस में  आयोजित khelo India Rural and Indigenous National Games 2023 में बिहार के 115 जनजाति  खिलाड़ियों में से पश्चिम चम्पारण के थारू जनजाति के 74 बालक/बालिका खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन ।इस प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला से वॉलीबाल में 12 बालक,फुटबॉल में 16 बालक 16 बालिका, खो खो में 14 बालिका तथा एथलेटिक्स में 8 बालकऔर 8 बालिका की टीमें बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।वॉलीबॉल के टीम मैनेजर संदीप कुमार राय,टीम कोच उदयभान कुमार,फुटबॉल कोच श्याम कुमार और दिव्या कुमारी टीम मैनेजर रवि कुमार,खो खो मैनेजर आनंद किशोर पराशर और कोच फखरुद्दीन अपने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं। जहा वॉलीबॉल में प्रीतम,अंकुर ,सागर,आलोक राज,कुंदन,अमन ,ओमशक्ति तो फुटबॉल में युराज,सूरज,कमलेश,त्रिलोकी,प्रिंस जबकि  एथलीट में बेबी,चंद्रकांता,गीता , विक्की,अमरनाथ, राज जैसे सीनियर खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि थरूहट क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं ये सभी खिलाड़ी उसी क्षेत्र से है।इन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ