श्रद्धांजलि सभा का आयोजन




बेतिया, 14 जून।  बुधवार को पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान बेतिया में पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय जनाब मो शफीक अहमद की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री भारतभूषण दुबे जी ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जनाब राशिद अली हैदर ने कहा कि स्वर्गीय जनाब मो शफीक अहमद साहब एक बहुत ही नेक दिल और हर दिल अजीज इंसान थे। उन्होंने ने कहा कि शफीक अहमद कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे और वे आजीवन कांग्रेस के साथ रहे। इस श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर वो नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री भारतभूषण दुबे जी सहित सभी कांग्रेस जनों ने मृतात्मा की शांति के लिए दुआ की और उन्हें खिराज ए अकिदत ( विनम्र श्रद्धांजलि ) पेश किया।

इस मौके पर कांग्रेस के नौतन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह AICC सदस्य जनाब शे.मो. कामरान, नगर अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल, अल्पसंख्यक विभाग के जिला महासचिव मो शाहीद, नगर अध्यक्ष मो कलाम, नौतन प्रखंड अध्यक्ष जनाब मो अबुलैश हसन, इंटक के शैलेश जी, NSUI के तौकीर अजीज, बेतिया विधानसभा अध्यक्ष मो एजाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो महमूद आलम खान सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ