योग भारती के तत्वावधान में चार दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ

 


                   
                                                                (अमानुल हक)
बेतिया, 18 जून।   योग भारती के तत्वावधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क  योग शिविर का शुभारंभ नजरबाग पार्क में विशिष्ट अतिथि श्री नर्वोदय ठाकुर, सचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ,विजय कश्यप संरक्षक -योग भारती , योग प्रशिक्षक जगदेव प्रसाद एवं सरिता गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री ठाकुर ने कहा कि योग संपूर्ण स्वास्थ्य की कुंजी है वर्तमान समय में घर घर से बीमारी भगाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना जरूरी है विजय कश्यप ने कहा योग एक विज्ञान है योग से नकारात्मक वृत्तियों का निरोध होता है। जिससे व्यक्ति शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति को प्राप्त कर लेता है। योग प्रशिक्षक जगदेव प्रसाद ने कहा नियमित रूप से विधि पूर्वक समयबद्धता के साथ एकाग्र चित्त होकर योगाभ्यास करने से शीघ्र आरोग्य लाभ मिलता है। योग से तन स्वस्थ, मन पवित्र, चित्त स्थिर शांत एवं निर्मल हो जाता है। जिससे जीवन संतुष्ट होकर आनंदमय  सुखमय बन जाता है। योग शिक्षिका सरिता गुप्ता ने कहा की वर्तमान समय में मानसिक रोग, अशांति, डिप्रेशन एवं तनाव से मुक्ति और जिंदगी को खुशनुमा, आनंदमय ,सकारात्मक बनाने के लिए योग और अध्यात्म को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें ।योग शिविर में योग प्रशिक्षक जगदेव प्रसाद ने सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास योग साधकों को कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ