मनरेगा में अच्छे कार्य को लेकर डीपीओ ने वन पोशाकों को किया सम्मानित।

 


नौतन, 23 जून ( पी कुमार)। मनरेगा में निष्ठा पूर्वक काम करने को लेकर बैकुंठवा पंचायत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह ने वन पोषकों समेत पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया है । इस दौरान डीपीओ कृष्णकांत सिंह ने बताया कि बैकुंठवा पंचायत में मुखिया अफरोज नैयर व रोजगार सेवक चंद्रशेखर झा की देखरेख में मनरेगा के तहत लगे पेड़ पौधों की देखभाल वन पोषकों द्वारा किया अच्छे तरीके से किया गया हैं।जिसको लेकर शुक्रवार को एक समारोह के दौरान वन पोषकों को भोजनोपरांत सम्मानित किया गया ।नौतन पीओ कुमार चंद्रशेखर ने बताया की बैकुंठवा मे मनरेगा के तहत लगाए गए सत प्रतिशत पेड़ हरे-भरे हैं।उनके ग्रोथ भी मानक के अनुरूप अच्छा है।जिसको लेकर शांति देवी,मालती देवी, सुभावती देवी, मुन्नी देवी, दुखनी देवी सुशीला देवी,दुखीराम, नाथूराम, साधु राम,सुनील कुमार,जनार्दन पटेल आदि वन पोषकों को सम्मानित किया गया है।ऐसे कार्यक्रम से वन पोषको को अच्छा काम करने की प्ररेणा मिलेगी।इस दौरान मुखिया अफरोज नैयर, पंचायत सचिव सीताराम राऊत, वार्ड सदस्य सुरेंद्र प्रसाद,आचछेलाल प्रसाद, नरेश प्रसाद,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ