बेतिया मे फूलन देवी का 22वी शहादत दिवस मनाया गया।





बेतिया, 31 जुलाई। शहर के नौरंगाबाद स्थित निषाद समाज संघ के जिला अध्यक्ष संतोष चौधरी के आवास पर वीरांगना  फूलन देवी के 22वी बलिदान दिवस मनाया गया. इस बलिदान दिवस में आए हुए निषाद समाज के पदाधिकारियों ने अपने बातों को बारी-बारी से रखी. वहीं निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरेंद्र प्रसाद ने बलिदान  दिवस पर कहा कि फूलन देवी के हत्यारों को फांसी के सजा हो. आज फूलन देवी के हत्यारे खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस दौरान निषाद समाज के जिला अध्यक्ष संतोष चौधरी ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मांगती है तो  हम सभी निषाद समाज के लोग आंदोलन करेंगे. आगे उन्होंने कहा चंपारण ही एक ऐसा जिला है जहां से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन किया था इसलिए हम लोग भी चंपारण से इस आंदोलन को तेज कर पूरे देश में अपने हक की लड़ाई व फूलन देवी के हत्यारों को फांसी की सजा हो इसके लिए हम सभी समाज के लोग आंदोलन करेंगे। मंच संचालन कर रहे हैं जिला परिषद सदस्य लालबाबू चौधरी ने कहा कि निषाद समाज एकजुट होकर अपने लड़ाई को लड़े तो सरकार को झुकना पड़ेगा और निषाद समाज के बातों को मानना पड़ेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरेंद्र प्रसाद प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम देवी, जिला अध्यक्ष संतोष चौधरी, निदेशक मंडल तुलसी चौधरी, लालबाबू चौधरी, विजय चौधरी, सुमन निषाद, अवधेश निषाद, तुलसी चौधरी इत्यादि निषाद समाज के सदस्य उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ