रोटरी क्लब द्वारा सागवान का बृक्ष लगाया गया।

 



बेतिया, 01 जुलाई।  रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल द्वारा आज सत्र 2023-24 के प्रथम दिन रानीपुर स्थित रोo डाo प्रदीप कुमार के फार्म हाऊस पर 20 सागवान का बृक्ष लगाया गया, आज इस सत्र मे रोटरी के नये अध्यक्ष के रूप मे रोo एकबाल रजा एव सचिव रोo मनोज कुमार सिह ने अपना पदभार ग्रहण किया,अध्यक्ष एकबाल रजा ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है, कलब हर महीने बृक्षारोपन का कार्यक्रम करेगी । 

    इस अवसर पर रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, रोo डा प्रदीप कुमार, रोo सुजय कुमार सिन्हा, रोo डा शेखर प्रशांत, रोo शीला रंजन उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ