बेतिया,14 जुलाई। बेतिया महाराजा स्टेडियम में 71वें मोइनुल हक़ फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैच का आयोजन जिला फुटबॉल संघ के सौजन्य से किया गया। इस लीग मैच की शुभारंभ 9 जुलाई को हुई जिसका अंतिम लीग मैच 13 जुलाई को खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व यूनिवर्सिटी क्रिकेटर रजत बनर्जी बनाए गए। जिन्हें जिला फुटबॉल संघ के द्वारा मोमेंटो व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। खेल के मध्यांतर तक सिवान व पश्चिम चंपारण जिले की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ लेकिन खेल के अंतिम समय में पश्चिम चंपारण के खिलाड़ियों के द्वारा तीन गोल किया गया इसमें पहला गोल जर्सी नंबर 6 मुकेश कुमार,दूसरा गोल जर्सी नंबर 7 युवराज तथा तीसरा गोल जर्सी नंबर 10 सुधीर ने किया। जिससे तीन गोल से पश्चिम चंपारण की टीम विजई हुई। वही पूर्व यूनिवर्सिटी क्रिकेटर इकबाल सबा ने बताया कि मोइनुल हक़ फुटबॉल टूर्नामेंट बिहार का सबसे उच्च स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शुमार है,जिसमे बिहार के लगभग सभी जिला के टीम शामिल होते है। आगे उन्होने कहा मोइनुल हक़ फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 को चार ग्रुपों में विभाजित कर लीग मैच कराया गया है। जिसमे बी ग्रुप के सभी मैच जिला फुटबॉल संघ के सौजन्य से स्थानीय महाराज स्टेडियम में कराया गया। इस दौरान खेल प्रेमी जिया इकबाल उर्फ चुन्नू ने इस लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एक हज़ार रूपया नगद देकर पुरस्कृत किया। इस लीग मैच के उद्घाटन में मुख्य अतिथि चंपारण रेंज के पुलिस उप महा निरीक्षक जयंत कांत रहे वहीं उद्घाटन कर्ता जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय तो विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेस डी, बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव, जिला उप विकास आयुक्त, बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद कुमार व बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन को संघ के द्वारा नामांकित किया गया। अंतिम लीग मैच समापन मे पूर्व यूनिवर्सिटी क्रिकेटर इकबाल सबा,जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह,जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ इंतेसारुल हक़, खेल प्रेमी जिया इकबाल उर्फ चुन्न, महेंद्र श्रीवास्तव, प्रवक्ता कोतैबा कैसर, रामबालक यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ