प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ अभियान के तहत कपड़े का बना झोला बाटा गया - डॉ नीरज गुप्ता




बेतिया, 03 जुलाई। सनिरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में बेतिया शहर के मुख्य चौराहों पर निशुल्क कपड़े का थैला वितरण किया गया । बेतिया शहर के इंदिरा चौक, काली बाग, द्वार देवी चौक, कोतवाली चौकके साथ उत्तरवारी पोखरा पर सैकड़ो कपड़े का झोला निशुल्क वितरण किया गया प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ अभियान के तहत झोला वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था  मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पत्रकार डॉ0 अमानुल हक, बाल्मीकि प्रेस क्लब के शेखर सोनी के साथ सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन  के सचिव डॉ एजाज अहमद कार्यक्रम में सम्मिलित थे कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर श्रुति गोयल द्वारा कार्यक्रम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैयार किया गया। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के निदेशक डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि  इस धरती को बचाना है तो पर्यावरण को संतुलित करना पड़ेगा इसके लिए हम सभी  धरती वासी अपने घर से कपड़े का थैला लेकर बाजार जाए और प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें  खासकर प्लास्टिक का थैला तो अपने जीवन में उसे ना ही करें। क्योंकि पर्यावरण को दूषित करने के साथ-साथ मुख्य कार्य खेतो कोई भी बंजर  करती है अगर हम आज अभी नहीं संभले तो जिस तरह डायनासोर पशु पक्षी लुप्त हुए हैं उसी तरह आने वाले समय में इंसान भी लुप्त हो जाएंगे  कार्यक्रम में नागेंद्र प्रसाद, अमरेश पांडे, रोशन कुमार, दिलशाद अहमद, रंजीत कुमार, डॉ हसन इमाम के साथ कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ