प्रतिभा खोज कार्यक्रम अर्थात चयन प्रतियोगिता का आयोजन







बेतिया, 04 जुलाई।   भारोत्तोलन खोज प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 12 जुलाई को नरकटियागंज में।कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा बिहार भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वाधान में माह जुलाई 2023 से राज्य के विभिन्न जिलों में भारोत्तोलन प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खेलों के तीव्र विकास तथा खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। खेलों को जनांदोलन का रूप देते हुए बिहार के हर क्षेत्र में खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा बिहार भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज में दिनांक 12 जुलाई 2023 को समय 10 बजे पूर्वाहन से भारोत्तोलन प्रतिभा खोज कार्यक्रम अर्थात चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।अरुण कुमार केसरी अध्यक्ष बिहार भारोत्तोलन संघ ने बताया कि इस भारोत्तोलन प्रतिभा खोज कार्यक्रम में 9-13 वर्ष आयु वर्ग के पश्चिमी चंपारण जिला से 30 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें वहीं पर दक्ष प्रशिक्षक द्वारा पन्द्रह दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा विकसित किए जाने हेतु प्रखंड स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की खेल अवसंरचनाओं के निर्माण हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस भारोत्तोलन प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता में विद्यालय या विद्यालय के बाहर के भी गैर अध्ययनरत बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 9-13 वर्ष तक हो ,अपना आधार कार्ड, दो फोटो, आदि दस्तावेज के साथ सीधा नरकटियागंज चयन स्थल पर रिपोर्ट कर सकते हैं। यहां बताते चले कि प्रखंड, जिला, प्रमंडल व राज्य स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता में कुल 27 खेल विधाओं में भारोत्तोलन खेल विधा को विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर रखा गया है । इस भारोत्तोलन प्रतिभा खोज कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के उदयमान, प्रतिभावान खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा उजागर कराना है। वर्तमान में खेल पूर्णतः वैज्ञानिक आधुनिक संसाधनों, खेल उपकरणों तथा गहन प्रशिक्षण पर निर्भर है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध कराते हुए तथा प्रशिक्षक के माध्यम से भविष्य के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ