बेतिया, 23 जुलाई। भारत की जनवादी नौजवान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक जिनवलिया में सहीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष म. हनीफ ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खराब है । सांप्रदायिक उन्माद तेजी से बढ़ रहा है । डबल इंजन की सरकार मणिपुर में रहने पर ही भाजपा मुख्यमंत्री अपने जाति विशेष को हवा देकर कुकी समुदाय के विरुद्ध दंगा भड़काया गया और औरतों के साथ भी सामूहिक बलात्कार हुए । जो मानवता को शर्मसार करता है । उस पर प्रधानमंत्री का लोकसभा में बयान न देना दुर्भाग्य है । जिसके विरुद्ध प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव दीपक कुमार , बाबुल हुसैन , संतोष कुमार , मुकेश कुमार , म. नेयाजुल , राजू बैठा , म. अदुद, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ