बेतिया,16 जुलाई। केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर बेतिया बलिराम भवन में केन्द्रीय श्रम संगठनों का एक दिवसीय कन्वेंशन एटक के देवेन्द्र पाण्डेय, सीटू के जवाहर प्रसाद, एक्टू के फरहान राजा की अध्यक्ष मंडली में सम्पन्न हुआ, एटक के ओम प्रकाश क्रांति ने बिषय प्रवेश कराते हुए दिल्ली में हुए केन्द्रीय श्रम संगठनों के सम्मेलन के दास्तवेज प्रस्तुत किया, देश में मजदूर किसान नौजवान महिला विरोधी मोदी सरकार की कारपोरेट परस्त नीति पर गहरी चिंता व्यक्त करते 2024 के आम चुनाव में देश को भाजपा मुक्त करने का फैसला लिया गया, विभिन्न क्षेत्रों में एन जी ओ के प्रवेश, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने की मांग को उठाया गया, सार्वजनिक क्षेत्रों को औने पौने भाव में बेचने पर रोक लगाने की आवाज बुलंद की गई, देश में बने 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम कानूनों को लागू करने का विरोध किया गया,
केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बेतिया जिला पदाधिकारी के समक्ष 5 हजार मजदूरों का महापड़ाव डालने का निर्णय लिया गया, कन्वेंशन में आंदोलनकारी शिक्षकों पर की जा रही अनुशासनिक कार्यवाही का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र विरोधी बताया गया, तथा मजदूरों पर अनुशासनिक कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई,
सम्मेलन को एटक के ओम प्रकाश क्रांति, राजीव रंजन झा, लालबाबु राम, वीणा देवी, रामा श्रम हजरा, रंजना, बेनू, साधना, राकेश, सीटू के राज्य सचिव शंकर राव, अनवार अली, किसान सभा के राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, आशा संघ की सरोज, आदि ने संबोधित किया,
साथ ही कन्वेंशन में महंगाई बेरोजगारी, पर गंभीरता से चर्चा की गई, सभी मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईहम होगे कामयाब एक दिन, के नारे के साथ कन्वेंशन की समाप्ति की गई
0 टिप्पणियाँ