बेतिया टाउन में कॉलेज के छात्र की चाकू मार कर हत्या पुलिस 'ने पोस्टमाटम कराया ।

 


बेतिया, 28 जुलाई।  कालीबाग थाना के छावनी पेट्रोल पंप के करीब कॉलेज का छात्र शाहिद एकराम की हत्या  चाकू मारकर करदी गई है। घटना आज दोपहार की है। बेतिया कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि शाहिद एकराम के गले में चाकू मारा गया है। शाहिद मनुआपुल के शेख धुरवा निवासी मो.एकरामुद्दीन के पुत्र थे। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा हेै। मृतक के पिता मो. एकरामुद्दीन ने बताया कि वे बेतिया-नरकटियागंज पथ में कुड़ियाकोठी के समीप व्यवसाय करने के लिए एक दुकान का फर्निचर तैयार करवा रहे थे। शाहिद एकराम भी वही था। दोपहर में बढ़ई ने कुछ सामान मंगाने के लिए कहा। सामान लाने के लिए शाहिद एकराम बेतिया जा रहा था। इसी दौरान छावनी पेट्रोल पंप के समीप उसने देखा कि नवका टोला निवासी एक करीबी के पुत्र को छावनी के कुछ लड़के मारपीट कर रहे थे। शाहिद उस बच्चे को बचाने गया तो अपराधियों ने चाकू मार उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कालीबाग ओपी के दारोगा राजन कुमार मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ शाहिद एकराम को जीएमसीएच लाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  बाद मे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ