कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का 79वा जन्मदिन मनाया।





बेतिया,20 अगस्त।  केदार आश्रम तिलक मैदान के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का 79वां जन्मदिन रविवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. सभी कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला. वही जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने कहा कि राजीव गांधी जी कंप्यूटर क्रांति के जनक है. आज जो भी डिजिटाइजेशन दिखाई पड़ रहा है उन्हीं का देन है आगे उन्होंने कहा जब चंपारण यात्रा पर ट्रेन से राजीव गांधी आए थे तो उनको किसान नेता डॉक्टर मनोज पांडे ने अपने गाड़ी पर बैठा कर चंपारण यात्रा कराए और हम लोग राजीव गांधी को भव्य स्वागत किए थे. आगे उन्होंने कहा 1977 मे जिले के नौ विधानसभा पर कांग्रेस को ही जीत मिली थी और इस जन्मदिन के अवसर पर हम सब कांग्रेसी यह शपथ लें की 2024 में लोकसभा सीट हमारे पास रहे और 2025 में भी हम लोग पूरे चंपारण के नौ विधानसभा के सीट जीते और हम लोग पूरे जिले में जिले के प्रखंडों में समय-समय पर मीटिंग या जागरूकता कार्यक्रम करते रहेंगे, हम सबके युवा नेता राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करते रहेंगे. राहुल गांधी जी ही एक ऐसा नेता है जो नफरत की बातों को भुलाकर प्यार की बातें करते हैं. मौके पर शाश्वत केदार पांडे, नवेंदु चतुर्वेदी, विनय यादव, विनय कुमार शाही, राशीद अली हैदर, यादवेंद्र यादव, मा0 हसन, अमजद अली, महेश पटेल, कामेश्वर पांडे, नेयाज आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ