चंपारण, 10, अगस्त। केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर पश्चिम चम्पारण जिला के जिला मुख्यालय बेतिया में जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष बने धरना स्थल पर पं चम्पारण में कार्यरत केन्द्रीय श्रम संगठनों एवं उनसे सम्बद्ध विभिन्न मजदूर युनियनो की ओर विशाल महापड़ाव का आयोजन किया गया, एटक से जुड़े आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन, बिहार राज्य आशा संघ, बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ,फैसलिटेटर संघ, ममता संघ, कुरियर संघ, मोटर ड्राइवर युनियन, ऐम्बुलेंस कर्मचारी संघ, पोलदार युनियन, खेत मजदूर युनियन, सीटू से जुड़े रिक्शा मजदूर युनियन, ई रिक्शा चालक संघ, प्रांतीय खेत मजदूर युनियन, इंटक से जुड़े संगठन के मजदूरों, कर्मचारियों, ने बड़ी संख्या में महापड़ाव में भाग लिया
आज देश भर में केन्द्रीय श्रम संगठनों की ओर से चार श्रम संहिता वापस लेने, सरकारी संस्थानों में एन जी ओ, एवं आउट सोर्सिंग पर रोक लगाने, सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री पर रोक लगाने, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, समान काम के लिए समान वेतन को लागू करने, सभी स्कीम वर्कर्स की सेवा स्थायी करने, अग्नि वीर योजना को समाप्त कर पूर्व की भांति सेना में भर्ती की योजना को लागू करने, किसानों के फसल का लाभकारी मूल्य देने, नफरत की राजनीति बंद करने, हडताली आशा के मांगों को पूरा करने, सभी स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम 25 हजार मानदेय देने, आदि मांगों के समर्थन में श्रमिक संगठनों ने महापड़ाव डाल कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाजें बुलंद की
महापड़ाव को एटक नेता लालबाबु राम, अजय वर्मा, ऐम्बुलेंस संघ के नेता सुनील राम, आदर्श मणी, बेनू, रंजना, पुष्पा, सरोज, मीना, बिन्दु, सुमन, पम्मी, बीणा, देवेंद्र पाण्डेय, सीटू के नीरज वर्णवाल,बी के नरूउल्लाह, खेत मजदूर नेता सुबोध मुखिया, प्रभु नाथ गुप्ता, कांग्रेस के भारतभूषण दूबे, विनय शाही, जवाहर प्रसाद, साधना, निर्मला, कुमुद, शंभू नाथ मिश्र, रामाश्रय हजरा, आदि ने संबोधित किया,
सभी वक्ताओं ने सरकार की मजदूर विरोधी नीति की आलोचना करते हुए केन्द्र सरकार को कारपोरेट पक्षी बताते हुए तीब्र आलोचना की तथा मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए देश को भाजपा मुक्त कर कारपोरेट घरानों की लूट से देश को बचाने का आह्वान किया, साथ ही सभी वक्ताओं ने हडताली आशा, फैसलिटेटर के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने का मांग किया। महापड़ाव स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता एटक पं चम्पारण के जिला प्रभारी ओम प्रकाश क्रांति ने की,
मजदूरों के इस महापड़ाव का समर्थन संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने भी किया, तथा आगे की लड़ाई के लिए मजदूर किसान दोस्ती को मजबूत कर देश के किसानों मजदूरों को इस फासिस्ट सरकार से बचाने का आह्वान किया
0 टिप्पणियाँ