बिहार के बगहा मे एडवेन बायोटेक के द्वारा सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 



बगहा, 08 अगस्त। बगहा शहर स्थित विशाल होटल के प्रांगण में एडवेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी  आशीष नंदन की अध्यक्षता में सीएमई( सतत चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.पदमभानु सिंह होमियो कैंसर सेवा अस्पताल के द्वारा महात्मा  हैनीमैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और होमियोपैथी चिकित्सक डॉ.सुरेश प्रसाद लौरिया,संजय कमार बेतिया, डॉ.आनंद कुमार बगहा एक के द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।कार्यक्रम में तकरीबन 50 होमियोपैथी चिकित्सक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.पदमभानु सिंह ने होमियोपैथी चिकित्सा,दवा की गुणवत्ता,रख रखाव,बनाने की विधि के बारे में जानकारी साझा किए।उन्होंने बताया कि सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) है। सीएमई एक डॉक्टर द्वारा मरीजों को उत्कृष्ट देखभाल प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली जानकारी,क्षमताओं और पेशेवर अनुभव को बनाए रखने,बढ़ाने या विकसित करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियां प्रदान करता है। सीएमई का मुख्य उद्देश्य उस ज्ञान, क्षमताओं,पेशेवर प्रदर्शन और कनेक्शन को संरक्षित करना,विकसित करना और सुधारना है। जिसका उपयोग एक डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए करता है। सीएमई नवाचार को बढ़ावा देता है और स्वास्थ्य देखभाल की प्रभावशीलता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद करता है। सीएमई ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलावों में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।एडवेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष नंदन ने होमियोपैथी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए   कहा कि होम्योपैथी के समग्र उपचार के साथ साथ मरीजों का इलाज करें और मरीजों को निवारक,रूढ़िवादी दृष्टिकोण के लिए सलाह दिए।इसके अतिरिक्त होम्योपैथिक उद्योग की सफलता और भविष्य के विकास पर चर्चा भी की गई।एडवेन की तरफ से चिकित्सकों को उपहार भी भेंट किए गए।मौके पर डॉ.पदमभानु सिंह, डॉ.सुरेश प्रसाद, डॉ.संजय कुमार, डॉ.विपीन कुमार, डॉ.जितेन्द्र कुमार गुप्ता,डॉ.बद्री नारायण, डॉ.त्रिभुज कुमार सिंह, डॉ.विकास कुमार पांडेय, आनंद पाण्डेय, डॉ.आनंद कुमार, डॉ.रामाशीष सहित तमाम चिकित्सक थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ