वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 -24 के लिए जिला के तैयार रहे खिलाड़ी 


बेतिया,30 सितंबर।  कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 -24 अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 13 अक्टूबर 2023 तक जिला मुख्यालय बेतिया के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में आयुवर्ग अंडर 14 ,17 तथा 19 कक्षा 6 से 12वीं तक के नियमित अध्यनरत बालक- बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे ।प्रतिभागी की उम्र की गणना सभी आयु वर्गों के लिए दिनांक 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी ।खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में अपने कक्षा एवं आयु के अनुसार एक ही आयु वर्ग में एक खेल विद्या में भाग लेंगे, यदि दूसरे खेल विद्या में भाग लेना चाहेंगे तो उस खिलाड़ी को उसी आयु वर्ग में खेलना होगा जिस आयु वर्ग में पहले खेल चुके हैं। विद्यालय से सभी चयनित खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाण पत्र फोटो प्रमाणक के साथ, विगत वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति ,सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज विद्यालय प्रधानाध्यापक के  फॉरवर्डिंग लेटर के साथ नगर भवन परिसर स्थित खेल भवन- सह- व्यायामशाला  भवन -सह- जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय बेतिया में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 समय 5:00 बजे अपराह्न तक जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रतिभागी प्रतियोगिता से वंचित होंगे, इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी  विद्यालय प्रधान की होगी ।विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु एक बैनर का होना अति आवश्यक होगा। आगे उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में निम्नलिखित खेल विद्या की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जो निम्नवत है- एथलेटिक्स ,कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, वुशू, कराटे, क्रिकेट, शतरंज, योग, बास्केटबॉल, भारोतोलन, हैंडबॉल, कुश्ती,बैडमिंटन की प्रतियोगिता होगी । आयु वर्ग अंडर14 ,17 ,19 के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के आयु प्रमाण पत्र की विस्तृत जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी, जिसमें त्रुटि पाए जाने पर संबंधित खिलाड़ी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा दिए गए आधार कार्ड की जांच बायोमेट्रिक विधि से मशीन द्वारा की जाएगी, जिसकी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा आयोजन स्थल पर की जाएगी ।इसमें त्रुटि पाए जाने पर प्रतिभागी, शारीरिक शिक्षक ,संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर कारवाई की जाएगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी। राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के स्थल एवं तिथि में संशोधन भी किया जा सकता है। किसी भी बिंदु अथवा पृच्छा होने की स्थिति में प्रवीण कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक के मोबाइल नंबर 7050 662817 ,अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यपालक सहायक  के मोबाइल संख्या 9431428371 तथा संदीप कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक के मोबाइल संख्या 94 72901717 से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम बेतिया के आलावा संभवतः रमना मैदान, पुलिस लाइन , इंडोर बैडमिंटन हॉल तथा खेल भवन- सह-व्यायामशाला भवन बेतिया में आयोजित होगी। लेकिन मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम बेतिया होगा ।इस प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला के सभी कोटि के मध्य, उच्च ,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, राजकीय बुनियादी, परियोजना बालिका, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग, राजकीय आवासीय अंबेडकर अनुसूचित जाति- जनजाति, कस्तूरबा ,संस्कृत ,मदरसा ,वित्त रहित, निजी विद्यालय के तहत सीबीएसई  आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त, बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद द्वारा 10 + 2 तक मान्यता प्राप्त महाविद्यालय आदि सभी विद्यालय के बालक बालिका खिलाड़ी  भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ