रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।




बेतिया,12 सितंबर।  रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल द्वारा चल रहे मेगा मोतियाबिंद आपरेशन शिविर मे चनपटिया ब्लौक के रानीपुर, मलाही टोला, रायधुरबा गाँव के चार मरीजों का निशुल्क आपरेशन रोटेरियन डॉ प्रदीप कुमार एव डा सुमंत शेखर द्वारा डा सुरेश प्रसाद हॉस्पिटल में  किया गया, मरीजो मे सुखारी राम,शैल देवी, सुनीता कुमारी, गीता साह का आपरेशन हुआ एव सभी को मुफ्त दवाइयां दी गयी, रोटेरियन डा सुमंत शेखर ने कहा कि सभी मरीजों का आपरेशन सफल रहा है, अधयक्ष रो एकबाल रजा ने युवा नेत्र सर्जन  रोटेरियन डा सुमंत शेखर को धन्यवाद देते हुए कहा पश्चिम चंपारण के गरीब मरीज को आपसे बहुत आशाए है, सहयोगी बिरबल प्रसाद ने आपरेशन के बाद मरीजो को दबा खाने एव परहेज के लिये बताया । 

   उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा , मनिष कुमार, कृष्णा कुमार उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ