एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे सरस्वती विद्या मंदिर, बेतिया ने मारी बाजी।

             




 Meri Pehchan / Report - अमानुल हक

बेतिया / 29 सितंबर।  34 वे. प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो 25 सितंबर से 27 सितंबर  तक फारबिसगंज मे संपन्न हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया का दबदबा रहा।  किशोर वर्ग के भैया चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किए वही किशोर वर्ग बहनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  विद्यालय के 25 भैया बहन स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं पूरे पश्चिम चंपारण को गोरांवित किए । क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चुने गए भैया बहनों में राधेश्याम, विक्की, आकाश, शिवांशु, आलोक, आदित्य, रितिका, रूपम, प्रीति और निशा का नाम प्रमुख है। विद्यालय मे शुक्रवार को इन भैया बहनों को सम्मानित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ