फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी : सरकार की भूमिका एवं समुदाय पर परिचर्चा गोष्ठी संपन्न।

 



बेतिया , 28 अक्टूबर।  फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर, बेतिया द्वारा संचालित डब्लू एन सी बी परियोजना अंतर्गत बी सी बी एफ परियोजना के तहत बालश्रम एवं बालविवाह उन्मूलन मे समुदाय एवं सरकार की भूमिका एवं समुदाय पर किये गए अनुसंधान प्रतिवेदन विषयक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन 11 बजे फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर, बेतिया के सभागार मे किया गया l
     कार्यक्रम की शुभारम्भ संस्था निदेशिका सिस्टर सरोज लकड़ा के स्वागत सम्बोधन के साथ शुरू किया गया l परियोजना समन्वयक मो. कलाम अंसारी जी द्वारा मुशहर समुदाय पर किये गए अनुसंधान प्रतिवेदन को पॉवर प्वाईंट से दिखाया गया, 211 मुशहर परिवार पर अनुसंधान किया गया l मुशहर समुदाय के पिछड़ेपन के कारण ग़रीबी, अभिभावक अपने बच्चो के प्रति जबाब देह नहीं है बहुत दिनों से मुशहर समुदाय पर सरकार एवं गैर सरकारी संगठन (संस्था )कार्य करते आ रही है लेकिन अभी तक कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है l मुशहर समुदाय को सशक्त करना है तो उनको स्वरोजगार से जोड़ना होगा, सरकारी योजना का लाभ दिलवाना होगा बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर ही मुशहर समुदाय मे परिवर्तन आएगा l जिसके लिए सरकार, संस्था एवं समुदाय को मिलकर काम करना होगा तभी बच्चे स्कुल से  जुड़ेंगे, और बालश्रम से बच्चे दूर होंगे l
जिला बाल सरंक्षण समितिअध्य्क्ष आदित्य कुमार ने कहा की मुशहर समुदाय के लोग अपनी क्षमताओं को पहचान करे अपनी हक अधिकार के लिए संघर्ष करे, अपने बच्चो को नियमित स्कुल भेजे तभी इस समुदाय मे परिवर्तन होगा जिला कौशल प्रशिक्षण विभाग के समन्वयक साहिल  हुसैन ने कहा की आप अपने  बच्चे एवं युवाओ को पढाये युवा कौशल प्रशिक्षण से जोड़े जिसे स्वरोजगार का अवसर मिलेगा तभी ग़रीबी दूर होंगी l जिला पशुपालन पदाधिकारी मृत्युंजय शरण जी ने बिहार बकरीपालन योजना, मुर्गी पालन योजना, सूअर पालन योजना पर प्रकाश डालते हुए बतलाया की बकरी को गरीबो की गाय एवं ए टी एम कहा जाता है बकरीपालन  कर स्वरोजगार से जुड़े और अपनी आमदनी को बढ़ावे बच्चो को स्कुल से जोड़कर बालश्रम मुक्त बनावे l जिला जीविका कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा की आप अपने बच्चे विशेष कर किशोरी को शिक्षित करे लड़का लड़की मे भेद भाव न कर आगे बढ़ाने के लिए समान अवसर दे तभी समाज मे बदलाव होगा l
 जिला उद्योग, आई सी सी एस पी  एल के राज्य समन्वयक डॉ बसंत कुमार मुशहर समुदाय से आये प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था कार्यकर्ता मो कलाम अंसारी, केविन विलियम, आशिया, अनिल पाण्डेय, पिंकी प्रकाश, अरविन्द कुमार, रंजन कुमार, विनोद कुमार भारती राकेश, आरती कुमारी, इसरत प्रवीण, रंजय कुमार, प्रतिमा देवी एवं सुजीत कुमार का सराहनीय सहयोग रहा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ