बेतिया , 26 अक्टूबर । खेतिहर मजदूर यूनियन पश्चिम चम्पारण जिला कमेटी द्वारा बेतिया स्थित अवन्तिका चौक पर प्रतिरोध सभा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई।सभा को यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि आज बिहार के अंदर गुण्डा राज कायम हो गया है अपराधियों का बोल बाला कायम हो गया है, वहीं मधुबनी जिला के मूरलीगंज मे माकपा के नेतृत्व में भू माफिया गिरोह के साथ वर्षों से संघर्ष चल रहा है तथा गरीब गुरबों के जमीन एवं घर को भू माफियाओं द्वारा बेदखल किया जा रहा है,इसके खिलाफ का॰ राजेश हंसदा के द्वारा भू माफिया के विरोध में लागातार संघर्ष किया जा रहा था जिसके परिणामस्वरूप राजेश हंसदा की हत्या कर दीं गईं वहीं खेतिहर मजदूर यूनियन मधुबनी जिला के अध्यक्ष रामनारायण यादव, सचिव शशिभूषण प्रसाद को झुठे मुकदमे में जेल के अंदर डाल दिया गया।हम बिहार सरकार वो मधुबनी जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि राजेश हंसदा के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करो, उनके परिवार में सरकारी नौकरी दो तथा उनके परिवार को बीस लाख मुआवजा दो नहीं तो आंदोलन तेज होगा, वहीं रामनारायण यादव वो शशिभूषण प्रसाद को बिना शर्त रिहा करो।आज के कार्यक्रम में किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव,म॰ हनीफ, मजदूर नेता शंकर कुमार राव, नीरज बरनवाल,सदरे आलम, राधेश्याम के साथ और भी साथी सभा को संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ