प्रीति कुमारी बनी आयु वर्ग अंडर 14 की उड़न परी।

 



पटना, 29 नवंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14, 17, 19 एथलेटिक्स बालिका वर्ग प्रतियोगिता 2023  28 से 30 नवंबर 2023 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजित की जा रही है ।सुमित पांडे टीम कोच खेल परिसर पटना से दूरभाष पर बताया कि उस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 38 जिले तथा दो एकलव्य केंद्र सहित करीब 1300 बालिकाओं की सहभागिता हो रही है ।प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ का हिट, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल प्रतियोगिता संपन्न हुई, लेकिन आज 100 मीटर की  फाइनल दौड़ में पश्चिम चंपारण की बेटी प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आयुवर्ग अंडर 14 में बिहार प्रदेश की सबसे तेज धाविका का खिताब अपने नाम कर ली ।दूसरी तरफ आयुवर्ग अंडर 14 में 600 मीटर की दौड़ में बिंदिया कुमारी ने  दूसरा तथा मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर यहां भी मेडल बटोरने में  कामयाबी हासिल कर ली। 


विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने बताया कि राज्य स्तरीय एथलेटिक्स आयुवर्ग 14 ,17 ,19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता उसी तिथि में दरभंगा में आयोजित की जा रही है ।दरभंगा से पश्चिम चंपारण जिला के एथलेटिक्स टीम कोच सद्दाम ने बताया कि आयुवर्ग अंडर 14 में आकाश कुमार ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान जबकि दीपू कुमार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान तथा  उसी आयुवर्ग  में अजय कुमार ने 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालक वर्ग में भी अपनी दबदबा को कायम रखा है। आयुवर्ग अंड़र 14 के 400 मीटर दौड़ में बिंदिया कुमारी तथा गीता कुमारी ने सेमीफाइनल को क्वालीफाई करके फाइनल में दौड़ने के लिए स्थान पक्की कर गई है। कुछ ही समय के बाद 400 मी का फाइनल दौड़ होगी। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ