बेतिया, 10 नवंबर। बेतिया स्थित दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार धनतेरस के दिन जनसुराज पश्चिम चंपारण जिला कार्यालय में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के साथियों के साथ दिवाली मिलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर जिला के मुख्य प्रवक्ता ग्यासुद्दीन जी, के साथ जिला के वरीय नेता ई.अशरफ जी तरुण बिहारी जी, डा.अर्चना बाला जी,गीता ठाकुर जी, डा. रामू चौहान जी , एवम सिकन्दर प्रसाद जी उपस्थित रहे।
मीडिया साथियों को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता ने वर्तमान सरकार द्वारा प्रकाशित जातीय जनगणना एवम आरक्षण संशोधन बिल की पूर्णतः चुनावी घोषणा बताए। जदयू छोड़ कर जनसुराज में शामिल हुई डा. अर्चना बाला जी ने नीतीश कुमार द्वारा विधान सभा एवम विधान परिषद में महिलाओं पर किए गए टिपण्णी पर अपनी आपत्ति जताई एवम नीतीश कुमार के बढ़ती उम्र की दोष भी दी । तरुण बिहारी जी ने मीडिया साथियों से आग्रह किए की आप सभी प्रशांत जी के द्वारा चलाए जा रहे है व्यवस्था परिवर्तन अभियान को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम सहयोग दे , वही ई. अशरफ जी ने बताया की जन सुराज के अभियान को जन - जन तक पहुंचाने के लिए जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी प्रत्येक पंचायत में लगातार जनसभा का आयोजन कर रहे है जिसके तहत जिला के काफी अधिक संख्या में जनता जन सुराज मुहिम से जुड़ रहे है ।
0 टिप्पणियाँ